बिहार विधानसभा चुनाव: पहले चरण के वोटिंग में एक घंटा कम मिलेगा समय
Bihar Assembly Elections
पटना। चुनाव आयोग ने सुरक्षा संबंधी चिंताओं और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में छह विधानसभा क्षेत्रों के मतदान समय में एक घंटे की कटौती कर दी है। इन क्षेत्रों के कुल 2,135 मतदान केंद्रों पर अब सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक ही वोटिंग संभव होगी। प्रभावित सीटें इस प्रकार हैं: सिमरी बख्तियारपुर (410 बूथ), महिषी (361 बूथ), तारापुर (412 बूथ), मुंगेर (404 बूथ), जमालपुर (492 बूथ) और सूर्यगढ़ा (56 बूथ)।
यह निर्णय मतदान स्थलों की संवेदनशील प्रकृति, इनकी भौगोलिक दूरी और स्थानीय प्रशासन की सिफारिशों के आधार पर लिया गया है, ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारू और सुरक्षित रहे।
वहीं, शेष 115 विधानसभा क्षेत्रों के 43,206 मतदान केंद्रों पर वोटिंग का निर्धारित समय यथावत रहेगा—सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को निर्धारित है।

admin 












