दिल्ली में प्रदूषण का कहर, AIIMS डॉक्टरों ने दी स्वास्थ्य आपातकाल जैसी चेतावनी

दिल्ली में प्रदूषण का कहर, AIIMS डॉक्टरों ने दी स्वास्थ्य आपातकाल जैसी चेतावनी

नई दिल्ली। दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुँच चुका है। कई इलाकों में AQI 400 से ऊपर दर्ज किया गया है, जो “गंभीर” श्रेणी में आता है। प्रदूषण स्तर में लगातार बढ़ोतरी के बाद AIIMS के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि राजधानी में हालात स्वास्थ्य आपातकाल जैसे बनते जा रहे हैं।

चिकित्सकों का कहना है कि इस स्तर का प्रदूषण सांस की बीमारियों, हार्ट अटैक, स्ट्रोक, और बच्चों–बुज़ुर्गों की सेहत पर तुरंत और गंभीर असर डाल सकता है। कई कंपनियों ने भी कर्मचारियों को वर्क-फ्रॉम-होम विकल्प देना शुरू कर दिया है।

हालात को देखते हुए GRAP-3 प्रतिबंध लागू हैं, लेकिन हवा की गुणवत्ता में अभी भी कोई राहत नहीं दिख रही। विशेषज्ञों ने नागरिकों को बाहरी गतिविधियों को सीमित करने, मास्क पहनने और जरूरत पड़ने पर मेडिकल सहायता लेने की सलाह दी है।