"पालतू कुत्तों पर अब माइक्रोचिप अनिवार्य", चेन्नई में लागू हुआ नया नियम

"पालतू कुत्तों पर अब माइक्रोचिप अनिवार्य", चेन्नई में लागू हुआ नया नियम

नई दिल्ली। चेन्नई निगम ने पालतू कुत्तों के लिए माइक्रोचिप लगाना अनिवार्य कर दिया है। इस नियम का पालन न करने वालों पर अब 3,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा।

निगम अधिकारियों ने बताया कि इस कदम का उद्देश्य आवारा कुत्तों की संख्या पर नियंत्रण और पालतू पशुओं की पहचान को आसान बनाना है। माइक्रोचिप के जरिए कुत्तों की पूरी जानकारी दर्ज रहेगी, जिससे मालिक की पहचान और ट्रैकिंग आसान हो जाएगी।

अधिकारियों ने पालतू पशु मालिकों से अपील की है कि वे समय पर माइक्रोचिप लगवाकर नियमों का पालन करें, ताकि किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई या जुर्माने से बचा जा सके।