रायपुर में स्टाफ नर्स की बेरहमी से हत्या, खून से सनी लाश मिलने से सनसनी

Staff nurse brutally murdered in Raipur

रायपुर में स्टाफ नर्स की बेरहमी से हत्या, खून से सनी लाश मिलने से सनसनी

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक युवा स्टाफ नर्स की निर्मम हत्या ने पूरे शहर को स्तब्ध कर दिया है। खून से लथपथ हालत में एक युवती की लाश उसके घर के कमरे में बरामद होने की खबर फैलते ही इलाके में दहशत का माहौल है। मृतका की पहचान 23 वर्षीय प्रियंका दास के रूप में हुई है, जो एक निजी अस्पताल में स्टाफ नर्स के रूप में कार्यरत थी।

घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र के एक आवासीय इलाके में बुधवार रात को हुई। सूत्रों के अनुसार, प्रियंका अपने किराए के मकान में अकेली रहती थी। गुरुवार सुबह पड़ोसियों को कमरे से खून की गंध आने पर संदेह हुआ, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को बरामद किया, जो गले पर चीरा लगे होने के कारण बुरी तरह खून से सनी हुई थी। प्रारंभिक जांच में हत्या का शक जताया जा रहा है, लेकिन अभी तक कोई सुराग या संदिग्ध नहीं पकड़ा गया है।

पुलिस ने तत्काल फॉरेंसिक टीम को बुलाया और घटनास्थल का मुआयना शुरू कर दिया। टिकरापारा थाना प्रभारी ने बताया, "हमारी टीम पूरे इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मृतका के मोबाइल फोन और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही अपराधी को पकड़ लिया जाएगा।" प्रियंका मूल रूप से रायपुर के ही निवासी थीं और उनके परिवार को सूचना दे दी गई है। परिवार वाले सदमे में हैं और उन्होंने न्याय की गुहार लगाई है।

यह घटना स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर रही है। शहर में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के मद्देनजर स्थानीय संगठनों ने पुलिस प्रशासन से कड़े कदम उठाने की मांग की है। पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आगे की कार्रवाई जारी है।