गन पॉइंट पर सराफा व्यापारी से लूट की वारदात निकली फर्जी,कारोबारी ने रची थी साजिश

गन पॉइंट पर सराफा व्यापारी से लूट की वारदात निकली फर्जी,कारोबारी ने रची थी साजिश

रायपुर। राजधानी रायपुर में गन प्वाइंट पर सराफा कारोबारी से 86 किलो चांदी की लूट की कहानी झूठी निकली। पुलिस ने  फर्जी लूटकांड का पर्दाफाश कर दिया है। सराफा कारोबारी ने आनलाइन सट्टा में 46 लाख रुपए गवाने के बाद  फर्जी लूट की योजना तैयार की। पैसे की भरपाई के लिए उसने अपनी कंपनी को धोखा देने की प्लानिंग बनाई थी। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

एक दिन पहले ही रायपुर के सदर बाजार इलाके में दिनदहाड़े लूट हुई लूट की वारदात की खबर जंगल मे आग की तरह फैली। पुलिस ने मौके पर जांच की तो संदेह गहराते गया। सराफा कारोबारी राहुल गोयल ने पुलिस को बताया था कि अज्ञात हथियारबंद लुटेरों ने गन प्वाइंट पर उसके हाथ-पैर बांधकर 86 किलो चांदी की लूट कर फरार हो गए। आरोपी भागने से पहले घर में लगे सीसीटीवी के डीवीआर भी लेकर गए। लूटकांड का यह मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने बारीकी से जांच व कड़ाई से पूछताछ की। पुलिस की पूछताछ में राहुल ने स्वीकार किया कि उसने लूट की झूठी कहानी गढ़ी थी। 

दरअसल राहुल गोयल रायपुर में शिवा ट्रेडर्स के नाम से फर्म चलाता है। आगरा की एक बड़ी कंपनी के लिए क्लियरिंग एंड फारवर्डिंग एजेंट का काम करता है। राहुल ने दीवाली के लिए आगरा से 200 किलो चांदी रायपुर मंगाई थी। इसमें से 100 किलो चांदी वापस भेज दी थी। 14 किलो बेच चुका था और 40 लाख रुपए की चांदी निजी तौर पर बेचकर उसका पैसा सट्टे में हार गया था। सट्टा में बड़ी रकम हारने के बाद उसने इस नुकसान से बचने के लिए बचे हुए 86 किलो चांदी की लूट की झूठी कहानी बनाकर वह कंपनी को धोखा देना चाहता था।