रायपुर में मुकाबला 3 दिसंबर को, सिर्फ 15 मिनट में सोल्ड आउट हुई भारत-साउथ आफ्रीका वनडे मैच की टिकट
रायपुर। नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 3 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वन डे मैच होगा। इसके लिए 22 नवंबर को शाम पांच बजे से ऑनलाइन टिकट बिक्री शुरू हुई। केवल 15 मिनट बाद ही टिकट बिक्री की वेबसाइट ने सोल्ड आउट दिखाना शुरू कर दिया। हालांकि ये प्रथम चरण की टिकट बिक्री थी,जो ऑनलाइन हुई। अब 24 नवंबर को रायपुर के बूढ़ापारा स्थित इंडोर स्टेडियम में काउंटर से टिकट मिलेगी।
22 नवंबर की शाम 5 बजे से टिकट बिक्री www. ticketgini.in पर शुरू हुई। 15 मिनट बाद सवा पांच बजे ही पूरी टिकट सोल्ड आउट हो गई। टिकट की दरें स्टैंड्स के लिए 1500, 2500, 3000, 3500 तय की गई थीं। वहीं सिल्वर 6000 रूपए, गोल्ड 8000 रूपए,प्लैटिनम 10,000 रूपए और कॉरपोरेट बॉक्स 20,000 रुपए तय की गई थीं।

admin 









