Raipur Crime : तीन तस्कर गिरफ्तार,भारी मात्रा में गांजा जब्त

Raipur Crime : तीन तस्कर गिरफ्तार,भारी मात्रा में गांजा जब्त

रायपुर। राजधानी के थाना तिल्दा-नेवरा इलाके में गांजा तस्करी करते 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कोहका आईटीआई रोड स्थित धान फड़ के पास गांजा तस्करी करते रंगे हाथ आरोपियों  को पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से 10.629 किलोग्रा गांजा जब्त किया गया है। साथ ही मोटरसाइकिल तथा मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।
जब्त सामान की कुल कीमत लगभग 2,10,000 रुपए आंकी गई है। आरोपियों के खिलाफ थाना तिल्दा नेवरा में  धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपरा दर्ज कर कार्रवाई की गई। 


निरीक्षक रमाकांत तिवारी थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा ने बताया कि
गिरफ्तार आरोपी राजेश यादव  उम्र 22 साल स्थायी पता तेजपु थाना धरमजयगढ जिला रायगढ़। हाल पता गोपाल नगर रामनगर गुढियारी जिला रायपुर,परमेश्वर सेन उम्र 34 साल निवासी रामनगर गोपाल नगर गुढ़ियारी, गौरा चौरा के पास थाना गुढ़ियारी जिला रायपुर और हिरेन्द्र निषाद उम्र 41 साल निवासी कोहका कॉलेज के सामने थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर है। एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट तथा थाना तिल्दा नेवरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई है।


3 नवंबर को एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई थी। पल्सर मोटर साइकिल सवार 3 व्यक्ति अपने बैग में गांजा रखकर तिल्दा नेवरा क्षेत्र की ओर आ रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट तथा थाना तिल्दा नेवरा पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना तिल्दा नेवरा क्षेत्रांतर्गत कोहका आईटी आई रोड स्थित धान फड़ के सामने आरोपियों को पकड़ने के लीड नाकेबंदी पाईंट लगाया।

मुखबीर के बताए अनुसार पल्सर मोटर साइकिल में सवार 3 व्यक्तियों को रोककर पूछताछ की गई। उनके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में अलग - अलग पैकेटों में गांजा पाया गया।   तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 10.629 किलोग्राम गांजा, मोटर साइकिल क्रमांक सी जी 04 एम.डी. 3452, तथा घटना से संबंधित 2 मोबाइल फोन जब्त  किया गया।