लीजेन्ड क्रिकेट लीग में दर्शकों का टोंटा आयोजकों ने एण्ट्री फ्री कर दी

रायपुर (चैनल इंडिया)। नवा रायपुर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कल शाम लीजेन्ड 90 क्रिकेट लीग शुरू हुआ। उदघाटन समारोह में बॉलीवुड स्टार उर्वशी रौतेला और अन्य कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया। यह लीग 18 फरवरी तक चलेगा।
पहले दिन दर्शकों के नहीं आने के कारण आयोजकों ने आज से एंट्री फ्री कर दी है। केवल पेवेलियन और मीडिया दीर्घाएं ही पास धारियों के लिए होंगी। शेष सभी गैलरियों में प्रवेश फ्री होगा। क्रिकेट प्रेमी सपरिवार मैच देख सकते हैं । इंट्री फ्री कर दी गयी हैं। पास और टिकट की जरूरत नहीं है। पहली बार हो रहे इस प्रतियोगिता में क्रिस गेल, डेविड वॉर्नर, हरभजन सिंह, शिखर धवन, युवराज सिंह, सुरेश रैना, मैथ्यू वेड, मोइन अली, आरोन फिंच, तिसारा परेरा, रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक, शॉन मार्श, मार्टिन गप्टिल, केदार जाधव, बेन डंक, शाकिब अल हसन और डेनियल क्रिश्चियन जैसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के दिग्गज खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने क्रिकेट प्रेमियों से लीजेंड क्रिकेट लीग के आयोजन में पहुंचकर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।