दण्डी स्वामी बनकर डॉ. इंदुभवानंद महाराज 31 को रायपुर आएंगे

वसंत पंचमी को होगी सम्मान सभा
रायपुर (चैनल इंडिया)। द्वारका शारदा पीठाधीश्वर श्रीमद्गदगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानन्द सरस्वती महाराज से दण्ड सन्यास दीक्षा के उपरांत दण्डी स्वामी डॉ. इन्दुभवानन्द महाराज का 31 जनवरी को प्रथम नगर आगमन हो रहा है।। इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा कमल बिहार श्री शंकराचार्य चौक डुमरतराई से श्री जगद्गुरु शंकराचार्य आश्रम बोरियाकला रायपुर तक निकाली जाएगी।
भव्य स्वागत शोभायात्रा व दर्शन दोपहर दो बजे से शुरू होगी। वसंत पंचमी तीन फरवरी को सुबह 11.30 बजे से सम्मान सभा श्री जगद्गुरु शंकराचार्य आश्रम में होगी। इससे पहले प्रात: काल 6 बजे मंगला आरती, 8 बजे से 10 बजे तक भगवान् सिद्धेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक, श्री गणेश श्री हनुमान श्री भैरव पूजन होगा। सुबह 10 बजे से भगवती राजराजेश्वरी महात्रिपुर सुन्दरी ललिता प्रेमाम्बा महारानी का पूजन श्रंगार आरती होगी। सुबह 11 बजे श्री यंत्र अर्चन महा सरस्वती पूजन लेखनी पूजन होगा। सुबह 11:30 चौसठ योगनी पूजन के बाद दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक सम्मान सभा होगी। तत्पश्चात दोपहर 1:30 से भोग भंडारा होगा।