जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में खोखरा में हुआ शाला प्रवेश उत्सव

जांजगीर-चांपा से राजेश राठौर की रिपोर्ट
खोखरा,पामगढ़। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला, खोखरा में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन सरपंच दुर्गा अजय राठौर के नेतृत्व में हर्षोल्लास से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा ग्रामीण महामंत्री अजय राठौर उपस्थित रहे। विशेष अतिथियों में उपसरपंच राजेश राठौर, पंच राजकुमार बरेठ, सोनू और जनभागीदारी एवं शाला विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मंच पर मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच दुर्गा अजय राठौर ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में शिक्षा की महत्ता को रेखांकित करते हुए बच्चों को प्रेरणादायक संदेश दिए। इस मौके पर वरिष्ठ पंच रामशंकर राठौर युवा पंच प्रवीण राठौर विद्यालय की प्राचार्य कंवर मैडम, वरिष्ठ शिक्षक , तथा अन्य शिक्षकगण एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का पारंपरिक चंदन-तिलक से स्वागत कर उन्हें निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें, गणवेश एवं शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई। विद्यार्थियों के चेहरे पर उत्साह और खुशी देखते ही बनती थी।
इस आयोजन में ग्रामवासियों की भी सराहनीय उपस्थिति रही, जिससे यह कार्यक्रम और भी सफल एवं यादगार बन गया।
कार्यक्रम ने शिक्षा की ओर ग्रामवासियों की जागरूकता और सहभागिता को एक नई दिशा दी है।