बचेली की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन

बचेली से साहिल गुप्ता की रिपोर्ट
बचेली। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के दंतेवाड़ा दौरे के दौरान बचेली नगर पालिका अध्यक्ष राजू जायसवाल एवं पार्षदों ने उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से एनएमडीसी अपोलो अस्पताल बचेली में ओपीडी पर्ची शुल्क को 65 से घटाकर 10 रुपये करने, तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बचेली में एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गई। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि किरंदुल अस्पताल में अब भी 10 रुपये में ओपीडी सुविधा मिल रही है, अतः बचेली में भी यही व्यवस्था लागू होनी चाहिए।
साथ ही, गंभीर मरीजों को रेफर करने के बाद भी बीपीएल व आदिवासी वर्ग को एम्बुलेंस सुविधा नहीं मिलने की समस्या भी मंत्री के समक्ष रखी गई। इस पर मंत्री ने जिला प्रशासन को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
यह पहल बचेली समेत आस-पास के ग्रामीण व आदिवासी क्षेत्रों में सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक सकारात्मक कदम मानी जा रही है। स्थानीय नागरिकों ने इस मांग का समर्थन करते हुए उम्मीद जताई है कि सरकार शीघ्र निर्णय लेकर राहत प्रदान करेगी।