उधमपुर में बड़ा हादसा: खाई में गिरी CRPF की गाड़ी, 3 जवान शहीद, 15 घायल

CRPF vehicle falls into ditch

उधमपुर में बड़ा हादसा: खाई में गिरी CRPF की गाड़ी, 3 जवान शहीद, 15 घायल

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में 7 अगस्त 2025 की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों को ले जा रही एक गाड़ी खाई में गिर गई। यह हादसा उस समय हुआ जब जवान एक ऑपरेशन से वापस लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि यह हादसा कंडवा मार्ग पर सुबह करीब 10:30 बजे हुआ, जब वाहन अचानक सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा।

इस दुर्घटना में अब तक तीन CRPF जवानों की शहादत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि करीब 15 जवान घायल हुए हैं। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। स्थानीय प्रशासन और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया था। बताया जा रहा है कि सड़क संकरी और खतरनाक थी, जिससे ड्राइवर वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका।

फिलहाल हादसे की जांच शुरू हो चुकी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि दुर्घटना का मुख्य कारण क्या था।