जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरविन्द कुंजाम ने किया नेल्लानार ग्राम मुलेर का निरीक्षण

आंगनवाड़ी, शाला, राशन दुकान और योजनाओं की जमीनी हकीकत जानी
दंतेवाड़ा से राजू शर्मा की रिपोर्ट
दंतेवाड़ा। नेल्लानार ग्राम पंचायत अंतर्गत मुलेर गांव का दौरा करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरविन्द कुंजाम ने विभिन्न शासकीय संस्थाओं और योजनाओं की जमीनी स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले आंगनवाड़ी केंद्र पहुंचकर वहां बच्चों की उपस्थिति, पोषण आहार की व्यवस्था, स्वच्छता और देखरेख की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आंगनवाड़ी सेवाओं में सुधार के लिए सुझाव भी मांगे।
इसके पश्चात वे प्राथमिक विद्यालय पहुंचे जहां उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति, विद्यार्थियों की संख्या, कक्षा संचालन और शैक्षणिक गुणवत्ता का अवलोकन किया। विद्यार्थियों से संवाद कर उन्होंने पढ़ाई के स्तर की जानकारी ली और शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कुंजाम ने गांव की राशन दुकान का भी निरीक्षण किया और वहां वितरण प्रणाली, स्टॉक रजिस्टर, लाभार्थियों की संतुष्टि तथा पारदर्शिता की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर यह जाना कि उन्हें समय पर और पूरी मात्रा में राशन प्राप्त हो रहा है या नहीं।
इसके अतिरिक्त उन्होंने निवासरत ग्रामीणों से केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा संचालित योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, नल-जल योजना, राशन कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, मनरेगा जैसी सुविधाओं की उपलब्धता के संबंध में सीधा संवाद किया। ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं भी उनके समक्ष रखीं, जिन्हें कुंजाम ने गंभीरता से सुनते हुए त्वरित समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
कुंजाम ने कहा कि शासन की मंशा है कि अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचे। इसी उद्देश्य से वे स्वयं गांव-गांव जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाएगा।