अपराध मुक्त समाज की ओर एक कदम : गरियाबंद पुलिस ने जारी किया व्हाट्सएप हेल्प लाइन नंबर

गरियाबंद से विजय साहू की रिपोर्ट
गरियाबंद। पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा के द्वारा अपराध मुक्त समाज की ओर एक कदम पहल के साथ आपराधिक गतिविधियों की जानकारी देने हेतु वाटशाप हेल्प लाईन नम्बर 94792-25884 जारी किया गया है। उक्त मोबाइल नम्बर के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत किसी भी प्रकार के अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों की जानकारी वाटशाप के माध्यम से दे सकते है। दिये गये सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी। इस प्रकार की सूचना देने वाले व्यक्ति की नाम व पता गोपनीय रखी जाएगी।