प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रायपुर प्रवास,कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई महत्वपूर्ण बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रायपुर प्रवास,कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई महत्वपूर्ण बैठक

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नवा रायपुर में 31 अक्टूबर एवं 1 नवंबर को प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह की अध्यक्षता में रेडक्रॉस सभाकक्ष में अति महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को तैयारियों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ दायित्वों का निर्वहन करें, ताकि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियाँ समयबद्ध और सुचारू रूप से पूर्ण हो सकें।

इस अवसर पर एसएसपी डॉ लाल उम्मेद सिंह, निगम आयुक्त विश्वदीप, अपर कलेक्टर नम्रता जैन (आईएएस) तथा जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन  सहित पुलिस एवं जिला स्तरीय अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।