हावड़ा-नागपुर के मध्य एक तरफ के लिए अन रिज़र्व्ड स्पेशल ट्रेन की सुविधा,मिलेंगी अधिक आरक्षित बर्थ

हावड़ा-नागपुर के मध्य एक तरफ के लिए अन रिज़र्व्ड स्पेशल ट्रेन की सुविधा,मिलेंगी अधिक आरक्षित बर्थ

रायपुर। हावड़ा एवं नागपुर के मध्य रेल यात्रियो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा एक तरफ स्पेशल गाड़ी 01066 हावड़ा-नागपुर अन रिज़र्व्ड स्पेशल ट्रेन एक तरफ के लिए चलाई जायेगी । यह स्पेशल ट्रेन हावड़ा से 24 अक्टूबर को 01066 नम्बर के साथ चलेगी ।  इस अन रिज़र्व्ड स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआर, 16 सामान्य सहित कुल 18 कोच रहेगी।

इस गाड़ी की विस्तृत समय-सारणी निम्नानुसार है – 24 अक्टूबर को  हावड़ा से 21.30 बजे छुट कर 24 अक्टूबरको  खड़गपुर जंक्शन 00.10/00.15 बजे, टाटानगर 02.35/02.40 बजे, चक्रधरपुर   03.40/03.45 बजे, राऊरकेला 05.25/05.30 बजे, झारसुगुड़ा 06.50/06.55 बजे, रायगढ़ 08.25/08.30 बजे,  बिलासपुर 1040/10.45 बजे, रायपुर 12.45/12.50 बजे, दुर्ग 13.50/13.55 बजे, गोंदिया 16.15/16.20 बजे एवं नागपुर 18.20 बजे पहुंचेगी।