दुर्गापुर रेप केस: पुलिस ने सामूहिक बलात्कार से किया इनकार, एक व्यक्ति था शामिल
दुर्गापुर। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा से रेप के मामले में असंसोल-दुर्गापुर पुलिस ने सामूहिक बलात्कार की आशंका खारिज की है। पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि जांच और पीड़िता के बयान के आधार पर केवल एक व्यक्ति, वासिफ अली, शारीरिक यौन हमले में शामिल था। वासिफ को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि पांच अन्य आरोपियों की भूमिका की जांच जारी है। घटना 10 अक्टूबर की है, और फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है।

admin 

















