काटपत्ती-ताश खेल रहे जुआरियों को पुलिस ने दबोचा

काटपत्ती-ताश खेल रहे जुआरियों को पुलिस ने दबोचा

गुण्डरदेही। चुनावी माहौल में सक्रिय पुलिस ने 15 जुआड़ियों को पकड़कर 52 ताश पत्ती एवं जुमला 80 हजार 400 रूपये जप्ती कर इनके खिलाफ  3 (2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 
 जानकारी देते हुए गुण्डरेदही थाना प्रभारी मनीष शेंडे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना अंतर्गत ग्राम पिनकापार में काट पत्ती ताश से जुआ खेलने की सूचना पर मौका पहुंचकर गांव के सोसयटी के पीछे नहर नाली के आगे खेत में नीले रंग के त्रिपाल में बैठकर काट पत्ती ताश खेल करह पैसों का हारजीत का दांव लगा रहे अरोपीगण तुषार बंसाली, भुपत राम साहू, ईश्वर लाल साहू, पुखराज सतनामी, नीलेश कुमार गात्रे, रोहित कुमार मारकण्डे, परमानंद डहरे, संतोष कुमार साहू, त्रिभुवन साहू, हरिराम सोनकर, विनोद सोनकर, पी. लक्ष्मण राव, टेकुराम साहू, सुरेन्द्र कुमार मोटवानी, बृजभान शोरी को पकड़े। इनके पास से 80 हजार 400 रूपये जप्ती किए।