12-13 फरवरी को अमेरिका के दौरे पर रहेंगे PM मोदी, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से करेंगे मुलाकात

12-13 फरवरी को अमेरिका के दौरे पर रहेंगे PM मोदी, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12-13 फरवरी को अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पीएम मोदी की मुलाकात होगी। दोनों नेताओं के बीच होने वाली ये मीटिंग कई मायनों में अहम मानी जा रही है। 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद ट्रंप ने नेतन्याहू के बाद पीएम मोदी को अमेरिका आने का न्योता दिया है। ट्रंप के तमाम फैसलों के चलते मची वैश्विक उथल पुथल के बीच होने वाली इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। लेकिन ये जानना जरूरी है कि आखिर ट्रंप और मोदी की अब तक कितनी बार मुलाकात हो चुकी है। दोनों नेताओं की इस मुलाकात के बाद क्या बदला है... 

बता दें कि ट्रंप और मोदी के बीच अबतक 7 बार मुलाकात हो चुकी है। ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं जबकि पीएम मोदी 2014 से भारत के प्रधानमंत्री हैं। दोनों नेताओं के बीच ये 8वीं मुलाकात है। लेकिन ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में यह पहला मौका है जब दोनों नेता एक दूसरे से मिलेंगे। हालांकि, राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद मोदी और ट्रंप की फोन पर बातचीत हुई थी।