महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर जय व्यापार पैनल के प्रदेश चुनाव कार्यालय का होगा शुभारंभ

Chhattisgarh Chamber of Commerce and Industries

महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर जय व्यापार पैनल के प्रदेश चुनाव कार्यालय का होगा शुभारंभ

रायपुर। मंडल की आवश्यक बैठक हुई जिसमें छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज चुनाव में जीत के प्रमुख दावेदार माने जाने वाले पैनल, जय व्यापार पैनल के प्रदेश चुनाव कार्यालय का शुभारंभ महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर जय व्यापार पैनल के संरक्षक मंडल के द्वारा शाम 3:30 बजे मकान नं. सी-1, ईएसी कॉलोनी, ऑक्सीजोन गार्डन के पास, कैनाल रोड, रवि नगर, रायपुर (छ.ग.)  में किया जायेगा। जय व्यापार पैनल के चुनाव कार्यालय के शुभारंभ के शुभ अवसर पर जय व्यापार पैनल के संरक्षक मंडल सहित पैनल के सदस्यगण एवं व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगें।  

मिटिंग में जय व्यापार पैनल से प्रमुख रूप से उपस्थित रहे :- अमर पारवानी , उत्तम गोलछा, मगेलाल मालू, जीतेन्द्र दोशी , राजेन्द्र जग्गी, ,सुरिंदर सिंह, वाशु मखीजा, भरत जैन, कैलाश खेमानी, अवनीत सिंह, अमर धिगांनी, विजय पटेल, महेश जेठानी, जयराम कुकरेजा, विजय जैन, नीलेश मूंदड़ा, दिलीप इसरानी, सतीश श्रीवास्तव, लोकेश साहू, दीपक विधानी, हिमांशु वर्मा, नीलेश सेठ, रतनदीप  सिंह,  राजेंद्र खटवानी, अमित गुप्ता, बी.एस. परिहार.  एवं गोल्डी लूनिया आदि।