भयंकर सड़क हादसे में बाल-बाल बचे मंत्री रामविचार नेताम,गाड़ी के उड़े परखच्चे,सिर और हाथ में आई गंभीर चोट, रामकृष्ण अस्पताल में कराया गया भर्ती
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम भयंकर सड़क हादसे में बाल-बाल बचे हैं। हादसे में मंत्री नेताम को गम्भीर चोटें आई है। ग्रीन कॉरिडोर बनाकर मंत्री नेताम को रामकृष्ण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि मंत्री नेताम की गाड़ी से पिकअप वाहन की भिड़न्त हुई थी। इस हादसे में मंत्री नेताम के हाथ और सिर पर चोट आई है।
यह हादसा बेमेतरा के जेवरा के पास हुआ है। मंत्री रामविचार नेताम को तत्काल रायपुर लाया गया। रामकृष्ण हॉस्पिटल पहुंचते ही जांच शुरू की गई। जानकारी मिलते ही मंत्री नेताम का कुशलक्षेम पूछने पक्ष और विपक्ष के दिग्गज नेता हॉस्पिटल पहुंचे। डॉक्टरों ने तत्काल इलाज शुरू कर दिया है।
मंत्री नेताम कवर्धा से लौट रहे थे। इस दौरान नेशनल हाइवे 30 में बेमेतरा के पास हादसा हुआ।
मंत्री रामविचार नेताम की गाड़ी से तेज रफ्तार पिकअप टकरा गई, जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। धनेली से रायपुर रामकृष्ण हॉस्पिटल तक ग्रीन कॉरीडोर बनाकर लाया गया। इस घटना में बलरामपुर के धीरज सिंहदेव भी घायल हुए हैं।