राज्योत्सव में मोदी सौपेंगे तीन लाख परिवारों को पीएम आवास की चाबी

राज्योत्सव में मोदी सौपेंगे तीन लाख परिवारों को पीएम आवास की चाबी

रायपुर (चैनल इंडिया)। राज्योत्सव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी करीब साढ़े तीन लाख परिवार को पीएम आवास की चाबी सौंपेंगे। साथ ही करीब 12 सौ करोड़ रुपए आवास योजना के हितग्राहियों के खाते में अंतरित करेंगे। बस्तर, सरगुजा, और अन्य जिलों के पांच से दस आवास योजना के हितग्राहियों को पीएम खुद चाबी दे सकते हैं। मोदी का गारंटी में 18 लाख पीएम आवास का निर्माण शामिल था।

सरकार बनने के बाद आवास निर्माण के काम को प्राथमिकता से किया जा रहा है। सभी जिलों में पीएम आवास योजना के तहत हितग्राहियों को सहायता प्रदान की जा रही है। स्वीकृत आवासों के निर्माण की लगातार निगरानी कर किश्तों के भुगतान की जा रही है। छत्तीसगढ़ को केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 8,46,931 आवासों की स्वीकृति मिली है। इसमें एसईसीसी 2011 की सूची के अनुसार 6,99,331 आवास और आवास प्लस सूची के अनुसार 1,47,600 आवास शामिल हैं। आवासों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। राज्योत्सव के मौके पर जो आवास पूर्ण हो चुके हैं, उनकी चाबी सौंपी जाएगी।

तीन मंत्रियों को दिया गया मानिटरिंग का जिम्मा
रजत जयंती वर्ष में राज्य स्थापना दिवस समारोह को भव्य बनाने के लिए सरकार के तीन मंत्री डिप्टी सीएम अरुण साव, वित्तमंत्री ओपी चौधरी, और वनमंत्री केदार कश्यप को कार्यक्रम से जुड़ी व्यवस्था की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी गई है। राज्योत्सव सरकारी कार्यक्रम है, लेकिन पार्टी संगठन ने प्रमुख पदाधिकारियों को भी दायित्व सौंपा है।

राज्योत्सव में एक लाख की भीड़ जुटेगी
प्रदेश महामंत्री अखिलेश सोनी और क्रेडा के चेयरमैन भूपेन्द्र सिंह सवन्नी को जिले के पदाधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को राज्योत्सव में उपस्थिति सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है। समारोह में करीब एक लाख लोगों के जुटने की तैयारी है। हर जिले को टारगेट दिया गया है। अरुण साव ने कहा कि राज्योत्सव में प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि राज्योत्सव को लेकर पूरे प्रदेश में उत्साह और गर्व का माहौल है। गांव और शहरों से लाखों की संख्या में लोग उनको सुनने और राज्योत्सव में शामिल होने के लिए नवा रायपुर पहुंचेंगे।

सुरक्षा में पांच हजार से अधिक जवान तैनात
राज्योत्सव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। नया रायपुर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती होगी। सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग एडीजी रैंक के अधिकारी करेंगे। कुल 20 आईपीएस, 100 एडिशनल एसपी और डीएसपी, तथा 5000 जवानों को ड्यूटी पर लगाया गया है। अलग-अलग सेक्टरों में वरिष्ठ अधिकारी निगरानी करेंगे। एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि अन्य जिलों से भी पुलिस बल बुलाया गया है। जगह-जगह बैरिकेटिंग और सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी ताकि किसी भी स्थिति पर तुरंत नियंत्रण पाया जा सके।