दिल्ली में बड़ा प्रशासनिक बदलाव: 11 नहीं, अब 13 जिले संभालेंगे राजधानी!

दिल्ली में बड़ा प्रशासनिक बदलाव: 11 नहीं, अब 13 जिले संभालेंगे राजधानी!

नई दिल्ली। दिल्ली प्रशासनिक ढांचे में बड़ा बदलाव किया गया है। राजधानी में अब 11 नहीं, कुल 13 जिले होंगे। नई जिला सीमाओं के पुनर्गठन का उद्देश्य जनसंख्या दबाव को कम करना, प्रशासन को अधिक प्रभावी बनाना और नागरिक सेवाओं की पहुँच तेज करना है। सरकार का दावा है कि नए जिलों के गठन से लोगों को अपने काम निपटाने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा और स्थानीय स्तर पर त्वरित समाधान मिल सकेगा। अब देखना होगा कि ये बदलाव जमीनी स्तर पर कितनी राहत दिलाते हैं।