बिहार विधानसभा चुनाव 2025: पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान शुरू, मॉक पोल जारी
Bihar Assembly Elections 2025
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में आज सुबह 7 बजे से 121 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। 18 जिलों में फैली इन सीटों पर कुल 1,314 उम्मीदवारों का भाग्य तय होगा, जिसमें प्रमुख दलों के दिग्गज नेता भी मैदान में हैं।
चुनाव आयोग के अनुसार, मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा, हालांकि सुरक्षा कारणों से सिमरी बख्तियारपुर, महीशी, तरापुर, मुंगेर, जमालपुर और सूर्यगढ़ा के 56 बूथों पर समय 5 बजे तक सीमित रहेगा। कुल 3.75 करोड़ मतदाता भाग लेंगे, जिसमें दिघा सीट पर सबसे अधिक 4.58 लाख और बरबीघा में सबसे कम 2.32 लाख वोटर हैं।
मॉक पोल की प्रक्रिया सुबह से ही जोर-शोर से चल रही है। दरभंगा के रामपुर उदय स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बूथ नंबर 138 पर मॉक पोल जारी है, जबकि समस्तीपुर और बख्तियारपुर के बूथों पर भी यह सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। वैशाली जिले में मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की गई है, जैसे महिलाओं द्वारा संचालित बूथ, युवा बूथ और मोबाइल जमा करने की सुविधा।
इस चरण में विपक्षी महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव रघोपुर से तीसरी बार जीत की कोशिश कर रहे हैं, जहां वे बीजेपी के सतीश कुमार और जेएसपी के चंचल कुमार से भिड़ेंगे। उनके भाई तेज प्रताप यादव महुआ से मैदान में हैं। एनडीए की ओर से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और पूर्व विधायक अनंत सिंह जैसे दिग्गज उम्मीदवार हैं। दरभंगा के अलीनगर से भाजपा की मैथिली ठाकुर भी चुनावी रिंग में उतरी हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से अपील की है, "पहले वोट डालो, फिर नाश्ता करो।" तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा, "लोकतंत्र, संविधान और मानवता के हित में मतदान करें, खासकर पहली बार वोट डालने वाले युवा।" आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने दावा किया कि महागठबंधन इन 121 सीटों पर मजबूत पकड़ बना लेगा।
ओपिनियन पोल के मुताबिक, एनडीए को 76-78 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि महागठबंधन को 40-42। एआईएमआईएम भी 25 सीटों पर मुकाबला लड़ रही है। दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा, जबकि 14 नवंबर को वोट गिनती होगी।
चुनाव में शांति बनाए रखने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम हैं, और मतदाताओं से अपील है कि वे उत्साहपूर्वक भाग लें। यह बिहार की राजनीतिक दिशा तय करने वाला महत्वपूर्ण दिन है।

admin 












