दिल्ली: 'सहेली' पिंक कार्ड से महिलाओं को बसों में मुफ्त यात्रा
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार की 'सहेली' पिंक कार्ड योजना के तहत महिलाएं और ट्रांसजेंडर यात्री अब डीटीसी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। यह योजना भाई दूज से पहले शुरू होगी, लेकिन दिल्ली मेट्रो में मुफ्त यात्रा की सुविधा अभी लागू नहीं होगी। राष्ट्रीय सामान्य गतिशीलता कार्ड (NCMC) पर आधारित यह कार्ड यात्रा को डिजिटल और पारदर्शी बनाएगा।
परिवहन विभाग के मुताबिक, पिंक कार्ड से बसों में मुफ्त सफर पूरी तरह डिजिटल होगा, जिससे पुराने कागजी टिकटों से जुड़ा भ्रष्टाचार रुकेगा। दिल्ली निवासी महिलाओं के लिए वैध पता प्रमाण जरूरी होगा। मेट्रो में इस सुविधा का विस्तार भविष्य में संभव है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "यह योजना महिला सशक्तिकरण और डिजिटल इंडिया की दिशा में बड़ा कदम है।" महिला संगठनों ने फैसले का स्वागत किया, लेकिन मेट्रो सुविधा की मांग तेज की।

admin 

















