"कानपुर और आगरा एयरपोर्ट" को मिली बम से उड़ाने की धमकी

"कानपुर और आगरा एयरपोर्ट" को मिली बम से उड़ाने की धमकी

नई दिल्ली। कानपुर और आगरा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बताया जाता है कि कल यानि रविवार को एयरपोर्ट डायरेक्टर को एक ई-मेल भेजकर यह धमकी दी गई। जिसके बाद बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड ने एयरपोर्ट की जांच की। हालांकि, तलाशी के दौरान कुछ संदिग्ध नहीं मिला। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर एयरपोर्ट की सिक्योरिटी भी बढ़ा दी गई है। सीआईएसएफ, वायुसेना और पुलिस के अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है।