रायपुर के ऐतिहासिक रावणभाठा के रावण दहन महोत्सव में शामिल हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर के ऐतिहासिक रावणभाठा के रावण दहन महोत्सव में शामिल हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल

श्रीराम के आदर्श आज भी समाज के लिए प्रेरणा : सांसद बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर। असत्य पर सत्य की जीत का संदेश देने वाला दशहरे का पावन पर्व राजधानी रायपुर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सांसद बृजमोहन अग्रवाल रावणभाठा के सुप्रसिद्ध
ऐतिहासिक एवं पारम्परिक रावण दहन महोत्सव में शामिल हुए। इसके साथ ही सप्रे स्कूल बूढ़ापारा, सुंदर नगर,  संतोषी नगर और छत्तीसगढ़ नगर, हरदेव लाला मंदिर परिसर टिकरापारा में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस दौरान सांसद अग्रवाल ने समस्त छत्तीसगढ़वासियों को नवरात्रि और  विजय दशमी के साथ ही दिवाली की बधाई और शुभकामनाएं दीं।

सांसद बृजमोहन ने कहा कि, विजय दशमी का यह पर्व असत्य पर सत्य की, अधर्म पर धर्म की, बुराई पर अच्छाई की और अहंकार पर विनम्रता की विजय का प्रतीक है। जो हमें सिखाता है कि अहंकार विनाश का कारण बनता है, चाहे इंसान कितना भी शक्तिशाली और बुद्धिमान ही क्यों न हो।

उन्होंने कहा कि, हम सभी ने 9 दिनों तक नवरात्रि पर्व माना कर मां की आराधना की और शक्ति प्राप्त की। यही शक्ति हमें जीवन में तरक्की और  सफलता दे साथ ही अन्याय, अत्याचार, अधर्म और बुराइयों को नाश करने की क्षमता भी प्रदान करे। प्रभु श्री राम ने घमंडी और अहंकारी रावण का नाश किया था।
हम सभी विजय दशमी के अवसर पर संकल्प लें कि हम भी अपने अंदर के अहंकार, अधर्म का नाश करेंगे और अन्याय, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ेंगे। अपने अंदर की काम, क्रोध, मोह, लोभ रूपी बुराइयों को जड़ से मिटाएंगे।