विधायक मोतीलाल साहू ने किया लाखों के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन
रायपुर। विधायक मोतीलाल साहू ने रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण मण्डल अंतर्गत ग्राम पंचायत-मुजगहन के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में नवनिर्मित स्मार्ट क्लास रूम और पुस्तकालय सहित 69 लाख 48 हजार रूपये राशि के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं 18 लाख 50 हजार रूपये राशि के स्वीकृत कार्यों का भूमिपूजन किया।
जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 34 हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,मितानिन दीदी,स्वच्छता हितग्राही एवं वरिष्ठजनों का श्रीफल व साल से सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक नंदकुमार साहू, मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र धुरंधर, सरपंच पार्वती ध्रुव, उपसरपंच मानवेन्द्र चन्द्राकर, पूर्व सरपंच संदीप यदु, लक्ष्मीनारायण यदु, नुमेन्द्र सेन, राजेश शुक्ला, आशाराम साहू, यशवंत साहू, बेदराम साहू, अतिश चन्द्राकर, टीकम साहू, पंचगण, आंगनबाडी कार्यकर्ता, मितानिन, स्कूल के शिक्षक, स्कूली बच्चों सहित गावों के गणमान्य जन उपस्थित रहें।