VIDEO : "सबसे तेज-सबसे पहले" चैनल इंडिया : डिप्टी सीएम विजय शर्मा

VIDEO : "सबसे तेज-सबसे पहले" चैनल इंडिया : डिप्टी सीएम विजय शर्मा

जगदलपुर प्रवास पर पहुंचे डिप्टी सीएम विजय शर्मा,अपने कार्यक्रमों की खबरें चैनल इंडिया अखबार में तेजी से छपने पर की तारीफ

दौरे के बीच ही उनके कार्यक्रमों की खबरों के साथ डिप्टी सीएम शर्मा के हाथ में आया चैनल इंडिया अखबार

मंत्री केदार कश्यप,टंकराम वर्मा,सांसद महेश कश्यप से डिप्टी सीएम ने कहा-हमारे आने से पहले ही छप गया अखबार...

रायपुर। "सबसे तेज-सबसे पहले चैनल इंडिया अखबार" यह बात उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन विजय शर्मा ने कहीं। उन्होंने मंत्री केदार कश्यप, टंकराम वर्मा,सांसद महेश कश्यप से कहा "हमारे आने से पहले ही छप गया अखबार" इस दौरान सभी काफी प्रसन्न हुए। दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे के पूर्व डिप्टी सीएम विजय शर्मा का दौरा काफी महत्वपूर्ण है। साथ ही वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल भी हुए।  

डिप्टी सीएम शर्मा के दौरे के बीच ही उनके कार्यक्रमों की खबरों के प्रकाशन के साथ सांध्य दैनिक चैनल इंडिया अख़बार उनके हाथों में था। इसे देखकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा सहित सभी काफी प्रसन्न हुए.... बोले... हमारे आने से पहले ही अखबार छप गया है... इस दौरान मंत्री केदार कश्यप और सांसद महेश कश्यप ने डिप्टी सीएम शर्मा को बताया कि यह चैनल इंडिया की परंपरा है,सबसे तेज और सबसे पहले अखबार का प्रकाशन और प्रसार  के लिए चैनल इंडिया की बस्तर में ही नहीं अपितु प्रदेश में एक अलग पहचान है।

बस्तर ओलिंपिक के समापन समारोह स्थल का निरीक्षण

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जगदलपुर पहुंचकर बस्तर ओलिंपिक के समापन समारोह के स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही उपमुख्यमंत्री शर्मा ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश भी दिया। बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे।

प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

उपमुख्यमंत्री द्वारा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा चलाए जा रहे हैं "निश्चय निरामय छत्तीसगढ़" कार्यक्रम के अंतर्गत 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान का आज विधिवत उद्घाटन जगदलपुर के जिलाधीश कार्यालय प्रांगण में छत्तीसगढ़ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के नेतृत्व में वन मंत्री केदार कश्यप,खेल मंत्री टंकराम वर्मा और क्षेत्र के ऊर्जावान सांसद महेश कश्यप के द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया गया। इसी तरह इस कार्यक्रम की आज विधिवत शुरुआत की गई।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

इस अवसर पर कमिश्नर बस्तर, कलेक्टर बस्तर, सीईओ जिला पंचायत मैडम ,अपर कलेक्टर  के साथ विभाग के अधिकारियों में सीएमएचओ डॉक्टर संजय बसाक नोडल अधिकारी डॉक्टर सी मैत्री, नोडल अधिकारी डॉक्टर वीरेंद्र ठाकुर, और टीबी ,मलेरिया तथा कुष्ठ कार्यक्रम से संबंधित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का पूर्ण रूप से संचालन डीपीएम डॉक्टर रीना लक्ष्मी  के द्वारा किया गया।

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने किया सम्मान

इस अवसर पर ग्राम पंचायत बुरुंडवाडा सेमरा की सरपंच बुधरी बघेल को मुख्य अतिथि  विजय शर्मा द्वारा टीबी मुक्त पंचायत के रूप में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह निक्षय मित्र राखी ठाकुर एवं कविता मैत्री को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथियों द्वारा टीबी के मरीज गारावंड कला के बाबूराम बघेल एवं बहादुरगुड़ा जगदलपुर के विकास नेताम को फूड बास्केट भी प्रदाय किया गया। कुष्ठ मित्र पिंकी माझी बकावंड को भी इस अवसर पर  सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मोतीराम सिंह को विभागीय अधिकारियों द्वारा वाकिंग स्टिक प्रदाय किया गया।

हितग्राहियों को प्रमाण पत्र और सामग्री वितरण

ज़िला बस्तर में निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान ( स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा घर घर पहुंच कर टीबी कुष्ठ मलेरिया जाँच व उपचार एवं वयोवृद्ध देखभाल ) अंतर्गत शनिवार को उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, वनमंत्री केदार कश्यप एवं खेल मंत्री टंकराम वर्मा द्वारा बुरुन्दवाडा सेमरा की सरपंच को टीबी मुक्त पंचायत हेतु प्रमाणपत्र , निक्षय मित्र व कुष्ठ मित्र को प्रमाणपत्र , टीबी मरीज़ को फ़ूड बास्केट तथा वृद्धजन को वॉकिंग स्टिक का वितरण जिला कार्यालय परिसर में किया गया। साथ ही अभियान हेतु प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

आज जगदलपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगामी जगदलपुर के संबंध में संभाग स्तरीय "बस्तर ओलंपिक-2024" की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रमुख रूप से कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप जी, कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद महेश कश्यप सहित बस्तर संभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।