"बुमराह" फिर बने नंबर वन गेंदबाज, आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में हासिल किया पहला स्थान

"बुमराह" फिर बने नंबर वन गेंदबाज, आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में हासिल किया पहला स्थान

नई दिल्ली। भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर बड़ा मुकाम हासिल कर दिखाया है। वे आईसीसी के जारी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर काबिज हो गए है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने घातक गेंदबाजी की थी, जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने यह मैच 295 रनों से जीत लिया था। उन्होंने इस मैच में 8 विकेट झटके थे। उनके इसी घातक प्रदर्शन की वजह से उन्हें आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 2 पायदान का फायदा मिला है और उन्होंने फिर से पहला स्थान हासिल कर लिया है।