केशकाल-कोण्डागांव रोड होगी चकाचक

जल्द पूरा होगा रिपेयरिंग का काम : साव
डॉ. टेकाम के सवाल पर उप मुख्यमंत्री ने सदन में दिया जवाब
रायपुर (चैनल इंडिया)। उप मुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण विभाग के भारसाधक मंत्री अरुण साव ने आज सदन में जानकारी दी कि केशकाल से कोण्डागांव के बीच 85 किलोमीटर की सडक़ बहुत जल्द चकाचक हो जाएगी। उन्होंने बताया कि बासकोट से केशकाल के बीच की सडक़ का काम चल रहा है, जिसे जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा।
विधानसभा के बजट सत्र में आज प्रश्नकाल के दौरान केशकाल विधायक डॉ. नीलकण्ठ टेकाम ने इस कडक़ को लेकर सवाल उठाया। सबसे पहले उन्होंने वर्षाकाल में दो महीने की अल्प अवधि में केशकाल घाट का मुकम्मल मरम्मत कराने के लिए विभागीय मंत्री अरुण साव को धन्यवाद दिया और कहा कि राज्य सरकार ने इसके लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराई, जिसके कारण आज केशकाल घाट खूबसूरत बन चुका है। उन्होंने कहा कि जब केशकाल घाट की मरम्मत की जा रही थी, तब ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया था, जिसके कारण यह सडक़ जर्जर हो चुकी है। डॉ. टेकाम ने बताया कि इस सडक़ पर ओडिशा की आवाजाही भी निर्भर है, जिसके कारण इस सडक़ की मरम्मत अत्यावश्यक है।
डॉ. टेकाम के सवाल के जवाब में विभागीय मंत्री अरुण साव ने बताया कि बासकोट से केशकाल तक की 39 किलोमीटर की सडक़ की मरम्मत कराई जा रही है। इसमें 15 किलोमीटर सडक़ का काम पूरा हो गया है। बाकी प्रक्रियाधीन है। मंत्री अरुण साव ने सदन को विश्वास दिलाया कि बहुत जल्द केशकाल-कोण्डागांव सडक़ बेहतरीन हो जाएगी। डॉ. टेकाम ने मंत्री से अनुरोध किया कि चूंकि यह राष्ट्रीय राजमार्ग भारतमाला योजना से जुड़ रहा है, इसलिए इसके चौड़ीकरण पर भी विचार किया जाना चाहिए। मंत्री साव ने आश्वस्त किया कि सरकार इस पर गंभीरतापूर्वक विचार करेगी।