गुरू उपकारों को शरदोत्सव के रूप में मनाएगा जैन समाज : ब्रह्मचारी सुनील भैयाजी
समाधिस्थ आचार्य विद्यासागर के जीवन पर प्रदर्शनी, नाट्य प्रस्तुति 17 को
रायपुर। जन-जन के संत कहे जाने वाले समाधिस्थ आचार्य संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज के जैन समाज सहित समस्त देशवासियों के लिए किए गए उपकारी कार्यों की स्मृति को जैन समाज शरदोत्सव के रूप में भव्य तरीके से मनाने जा रहा है। उनके समाधिस्थ होने के बाद पहली बार पड़ने वाले उनके जन्मदिवस पर यह महोत्सव 17 अक्टूबर को मनाया जाएगा। शरद पूर्णिमा को जन्में आचार्य श्री के जन्मदिवस पर छत्तीसगढ़ की सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा रायपुर के जी.ई. रोड स्थित दीन दयाल उपाध्याय आॅडिटोरियम में संध्या 6 बजे से शरद उत्सव मनाया जाएगा। इस महा महोत्सव के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन विष्णुदेव साय होंगे। उल्लेखनीय है कि आचार्य श्री जी का समाधि मरण छत्तीसगढ़ की पावनधरा धर्मनगरी डोंगरगढ़ में हुआ था तथा समाधि के पश्चात् उनके उपकारों की स्मृति स्वरूप शरद पूर्णिमा के अवसर पर शरदोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उनके समाधिस्थ होने से कुछ समय पूर्व ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी उनसे मिलने व आशीर्वाद लेने डोंगरगढ़ आए थे और आचार्य श्री के समाधिमरण को उन्होंने अपनी व्यक्तिगत क्षति बताया था।
इस शरदोत्सव के अवसर पर आचार्य विद्यासागर महाराज के आशीर्वाद एवं प्रेरणा से संचालित व स्थापित विभिन्न जन कल्याणकारी प्रकल्पों की आकर्षक झलकियां तथा विवेचना रंगमंडल जबलपुर के कलाकारों द्वारा आचार्य प्रवर के समग्र जीवन पर आधारित एक भव्य नाट्य प्रस्तुति भी दी जाएगी। इसके साथ ही उनके द्वारा जनहित के लिए किए गए कार्यों हेतु देशभर में चलाए जा रहे संस्थानों और अभियानों को प्रदर्शनियों और झलकियों के माध्यम से भव्य रूप में आम जनता के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। जिसके तहत् प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ, हथकरघा प्रकल्प, जीवदया, शांतिधारा, दयोदय गौशाला प्रकल्प, सांस्कृतिक धरोहर मंदिर प्रकल्प, पूर्णायु आयुर्वेद एवं भाग्योदय चिकित्सा केंद्र सहित उनके द्वारा स्वरचित साहित्यों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। नवाचार्य 108 आचार्य समय सागर महाराज की प्रेरणा से ब्रह्मचारी सुनील भैया के नेतृत्व में होने वाले इस कार्यक्रम के अध्यक्ष सांसद राज्य सभा, सदस्य रक्षा मंत्रालय संसदीय स्थाई समिति के नवीन जैन, विशिष्ट अतिथि विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, पूर्व केबिनेट मंत्री रायुपर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत सहित गणमान्य अतिथि शामिल रहेंगे।