भारत का संविधान देश की एकता और अखंडता को अपने मे संजोये हुए है - डीके यादव
नगरी से राजू पटेल की रिपोर्ट
नगरी। धमतरी जिला के नगरी ब्लाक ग्राम पंचायत ठेन्ही के अमृत सरोवर तालाब तुमड़ी बहार मे संविधान के निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का छायाचित्र पर पूजा कर सविधान दिवस मनाया गया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि उमेश देव जनपद सदस्य नगरी एवं मेट संघ प्रदेश अध्यक्ष डीके यादव, मनरेगा मेट असकरण नाग रहेश मरई, रोजगार सहायक विशाल मरकाम जीवन ठाकुर व पंचायत पदाधिकारी महिला स्वसहयता समूह एवं नागरिक गण उपस्थित रहे, जय भीम जय सविधान कि नारा के साथ समस्त प्रदेश वासियो को भारतीय सविधान दिवस कि शुभकामनायें दिया गया।