Instagram ला रहा यह "नया फीचर", अब बेहतर हो जाएगा यूजर्स एक्सपीरियंस

Instagram ला रहा यह "नया फीचर", अब बेहतर हो जाएगा यूजर्स एक्सपीरियंस

नई दिल्ली। अब जल्द ही Instagram एक नया फीचर ला रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स का एक्सपीरियंस बदल जाएगा। इस नए अपडेट के बाद यूजर्स Explore, Reels और Feed पर आने वाले रेकेमेंडेशन को रीसेट कर सकेंगे। इस फीचर का मकसद गैर जरूरी पोस्ट को उनके पोस्ट और स्टोरीज से हटाना है।

Instagram दावा कर चुका है कि यूजर्स को रेकेमंडेशन के लिए दोबारा पर्सनालाइज करना होगा। आपके इंट्रेक्शन के आधार पर आपको कंटेंट का रेकेमंडेशन दिया जाएगा। 

Instagram की तरफ से आगे भी कंटेंट का रेकेमेंडेशन दिया जाएगा। इसके अलावा यूजर्स चाहें तो अकाउंट को रिव्यू भी कर सकते हैं और गैर जरूरी अकाउंट्स को अनफॉलो भी कर सकते हैं, जिसके लिए यूजर्स को Interested और Not Interested का ऑप्शन देखने को मिलेगा। 

इसके लिए यूजर्स को पोस्ट कॉर्नर पर तीन डॉट का ऑप्शन मिलेगा, वहां Interested सिलेक्ट करना होगा। ऐप में Not Interested का भी ऑप्शन देखने को मिलेगा।