विधायक प्रतिनिधि भरत निर्मलकर का सम्मान
नगरी से राजू पटेल की रिपोर्ट
नगरी। आयोध्या धाम में श्रीरामलला दर्शन व विभिन्न मंदिरों का दर्शन कर वापस नगरी लौटे भरत निर्मलकर विधायक प्रतिनिधि नगर पंचायत नगरी का पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नागेन्द्र शुक्ला, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ओमी ठाकुर,डां खेमेन्द्र साहू, महेंद्र कौशल, राजू पटेल ने श्रीफल भेंटकर सम्मान गया।