"बैन" हुए दिलजीत के गाने, लाइव शोज़ में नहीं गा पाएंगे,सरकार अलर्ट
नई दिल्ली। मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों एक इंटरनेशनल स्टार बने हुए है। वो हर जगह छाए हुए हैं। पंजाबी इंडस्ट्री के बाद हिंदी सिनेमा में उनका दबदबा बढ़ रहा है। कई बॉलीवुड मूवीज में वो दिख रहे हैं। आज कल वे देश-विदेश में अपने लाइव शोज के जरिए वो फैंस के बीच ट्रेंडिंग टॉपिक बने रहते हैं। सिंगर के लाइव शो में ऑडियंस क्रेजी रहती है। उनकी एक झलक पाने को लोग बेताब रहते हैं।
हालांकि उनके इन्हीं लाइव शोज को लेकर एक कंट्रोवर्सीज को देखने को मिल रही है। दिलजीत के लाइव शोज़ को लेकर तेलंगाना सरकार अलर्ट पर है। सिंगर का 15 नवंबर को हैदराबाद में कॉन्सर्ट होना है। इसे लेकर तेलंगाना सरकार की तरफ से इवेंट के ऑर्गनाइजर्स को नोटिस भेजा गया है।
नोटिस में लिखा गया है कि- 'स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बच्चों को स्टेज पर बुलाने से रोका गया है. ताकि उन्हें हाई साउंड लेवल से बचाया जा सके जो WHO की गाइडलाइंस से आदेशानुसार बच्चों के लिए सेफ नहीं है। इन निर्देशों का मकसद बच्चों के लाइव शो के दौरान लाउड म्यूजिक और फ्लैश लाइट से बचाना है।' इसके अलावा, दिलजीत को स्टेज पर ऐसे गानों को गाने की मनाही है जो शराब, ड्रग्स, वायलेंस को प्रमोट करते हैं।
WHO की गाइडलाइंस के अनुसार, एडल्ट को 140 डीबी से ज्यादा साउंड प्रेशर के कॉन्टैक्ट में नहीं आना चाहिए। वहीं बच्चों के लिए ये लेवल 120 डीबी तक कम हो जाता है। इसलिए बच्चों को लाइव शो के दौरान मंच पर नहीं ले जाना चाहिए क्योंकि स्टेज पर साउंड लेवल 120 डीबी से ज्यादा होता है। नोटिस में दिलजीत के पुराने कॉन्सर्ट के वीडियोज का सबूत पेश किया है जहां शराब, ड्रग्स को प्रमोट करते हुए गाने गाए गा जैसे सॉन्ग पटियाला पैग, पंज तारा... दिलज दिल्ली के जवाहरलाल स्टेडियम में हुए दिल- लुमनाती कंसर्ट में गाए हुए हैं।