'कंगुवा' ने बॉक्स ऑफिस को कर दिया धुआं-धुआं, पहले दिन ही फिल्म ने की मोटी कमाई
नई दिल्ली। तमिल सुपरस्टार सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म 'कंगुवा' 14 नवंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर लोगों के बीच पहले से ही काफी उत्साह था। फिल्म के ट्रेलर और टीजर ने लोगों में पहले ही जोश भर दिया था। फिल्म की रिलीज के बाद भी ये उत्साह बरकरार है और इसका नतीजा ही सिनेमाघरों में पहले दिन देखने को मिला है। वर्किंग डे होने के बावजूद भी फिल्म ने पहले दिन मोटी कमाई की है। फिल्म को देखने के लिए लोगों की अच्छी भीड़ सिनेमाघरों में पहुंची।
सूर्या ना सिर्फ दक्षिण भारत में ही नहीं बल्कि हिंदी बेल्ट में भी काफी ज्यादा पॉपुलर हैं और इसका असर फिल्म की कमाई से पता चल रहा है। कल रिलीज हुई 'कंगुवा' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया है। ये फिल्म क्लीन बोल्ड नहीं हुई बल्कि इसने लंबा छक्का जड़ा है। अर्ली एस्टीमेट के अनुसार फिल्म ने 22 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इस कमाई में थोड़ा इजाफा देखने को मिल सकता है। 350 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म को 5 भाषाओं में रिलीज किया गया है, जिसमें तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी शामिल हैं। सभी भाषाओं में इसे 2डी और 3डी दोनों में रिलीज किया गया है।