दिवाली पर दिल्ली का 'शराबी रिकॉर्ड', 15 दिनों में गटक गए 600 करोड़ की शराब

दिवाली पर दिल्ली का 'शराबी रिकॉर्ड', 15 दिनों में गटक गए 600 करोड़ की शराब

नई दिल्ली। त्योहारों की धूम में दिल्लीवासी शराब के शौक में भी नया रंग भरते नजर आए। दिल्ली आबकारी विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, दिवाली के 15 दिनों (1 से 15 अक्टूबर) में शहरवासियों ने करीब 600 करोड़ रुपये की शराब खरीदी, जो पिछले साल के 516 करोड़ से 15 प्रतिशत ज्यादा है।

विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान 1.2 करोड़ बोतलें बिकीं, जिसमें प्रीमियम ब्रांड्स की डिमांड 20% बढ़ी। त्योहारी मस्ती और बढ़ती क्रय शक्ति ने बिक्री को बूस्ट दिया। कुल मिलाकर, 594 करोड़ की सटीक बिक्री को गोलाई से 600 करोड़ माना जा रहा है।

विशेषज्ञों का कहना है कि यह बढ़ोतरी स्वास्थ्य जोखिमों को बढ़ा सकती है। क्या अगली दिवाली पर यह आंकड़ा और ऊंचा चढ़ेगा? दिल्ली सरकार अब जागरूकता अभियान पर जोर दे रही है।