रेलवे की नई सुविधा: बिना शुल्क घर बैठे बदलें कन्फर्म टिकट की तारीख!

रेलवे की नई सुविधा: बिना शुल्क घर बैठे बदलें कन्फर्म टिकट की तारीख!

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी खुशखबरी दी है। जनवरी 2026 से आप घर बैठे IRCTC वेबसाइट या ऐप के जरिए अपनी कन्फर्म (CNF) टिकट की यात्रा तारीख बिना किसी कैंसिलेशन चार्ज के बदल सकेंगे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी पुष्टि की है।

नई तारीख पर सीट उपलब्धता के आधार पर मिलेगी, और किराए में अंतर होने पर उसे समायोजित करना होगा। यह सुविधा यात्रियों को आर्थिक और समय की बचत कराएगी। अधिक जानकारी के लिए irctc.co.in पर जाएं।