Delhi-NCR में दिवाली से ठीक पहले हवा का हाल बेहाल: AQI गंभीर स्तर पर, सांस लेना हुआ मुश्किल

Delhi-NCR में दिवाली से ठीक पहले हवा का हाल बेहाल: AQI गंभीर स्तर पर, सांस लेना हुआ मुश्किल

नई दिल्ली। दिवाली की रौनक शुरू होने से पहले ही दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु प्रदूषण ने जानलेवा रूप धारण कर लिया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अक्षरधाम इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 426 तक पहुंच गया, जो 'गंभीर' श्रेणी में है। इस जहरीली हवा के कारण सांस लेना बेहद कठिन हो गया है, और धुंध-धुआं ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट, गाजियाबाद के विजय नगर तथा नोएडा के कई सेक्टरों में भी प्रदूषण का स्तर गंभीर हो चुका है। दृश्यता बुरी तरह प्रभावित होने से सड़कों पर हलचल मंद पड़ गई है। सीपीसीबी डेटा से पता चलता है कि गौतम बुद्ध नगर, नोएडा सेक्टर-1 और गाजियाबाद के विभिन्न हिस्सों में पीएम 2.5 व पीएम 10 कणों का स्तर खतरनाक सीमा पार कर गया है। दूसरी ओर, गुरुग्राम में AQI 258 रहने से हवा की गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में दर्ज हुई है।

वाहनों के धुएं, पराली जलाने और मौसम की निष्क्रियता ने इस संकट को और गहरा दिया है। विशेषज्ञों का आगाहना है कि दिवाली के पटाखों से स्थिति और बिगड़ सकती है। ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के तहत प्रतिबंध लागू हैं, लेकिन राहत अभी दूर नजर आ रही है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बच्चों, बुजुर्गों और श्वास रोगियों को घरों में रहने की सलाह दी है।

एनसीआरवासी अब साफ हवा की आस में ताक रहे हैं, लेकिन मौसम विज्ञानियों का कहना है कि हवा की गति न बढ़ने तक राहत मुश्किल।