रायपुर में भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशियों ने किया मतदान, कई स्थानों पर ईवीएम खराब होने से मतदान प्रभावित

सुबह 10 बजे तक 15 प्रतिशत मतदान
रायपुर (चैनल इंडिया)। प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह और रायपुर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह पत्नी सहित मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया। इनके अलावा रायपुर नगर निगम में महापौर पद के लिए भाजपा प्रत्याशी मीनल चौबे तथा कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। प्रदेश में सुबह 10 बजे तक 15 प्रतिशत मतदान हो चुका था।
राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह और रायपुर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह पत्नी सहित मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया। इसके साथ ही उन्होंने जिले के मतदाताओं से बढ़-चढक़र मतदान करने की अपील की। कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति प्रमोद दुबे हनुमान मंदिर पहुंचीं। प्रभु श्रीराम और हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। इसके बाद आनंद समाज वाचनालय में पहुंचकर मतदान किया। रायपुर महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे घर से पूजा-पाठ कर निकली। स्वर्गीय माता की तस्वीर को प्रणाम कर उन्होंने जीत का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि जनता का भरपूर आशीर्वाद मिलेगा। उनका दावा है कि, एक लाख की लीड से जीत होगी। इसके बाद मीनल चौबे मां महामाया मंदिर पहुंची और उनसे आशीर्वाद लिया।
173 शहरों में मतदान शुरू
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज मतदान होगा। प्रदेश के 173 शहरों में मतदान शुरू हो गया है। 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों के लिए आज वोट डाले जाएंगे। 44 लाख 74 हजार 269 शहरी मतदाता मतदान करेंगे। 22 लाख 525 पुरुष मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 22 लाख 73 हजार 232 महिला वोटर्स वोट डालेंगी। 512 थर्ड जेंडर मतदाता भी मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 10 में से 9 निगमों में भाजपा कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है। एक ईवीएम पर मेयर और पार्षद के लिए मतदाता वोट देंगे।
कई शहरों में ईवीएम खराब
मतदान के बीच कई जिलों में ईवीएम मशीनों के खराब होने की शिकायतें सामने आ रही है। जगदलपुर, बिलासपुर, सूरजपुर, वाड्रफनगर, रायगढ़ और रायपुर के कई केंद्रों में ईवीएम मशीन हैंग और खराब होने की शिकायत सामने आई है। साथ ही बटन दबाने में लोगों को दिक्कतें होने की शिकायत है। कांकेर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 18 बरदेभाटा वार्ड में भी ईवीएम मशीन खराब हो गई। आधा घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी ईवीएम मशीन में आई खराबी ठीक नहीं हो पाने के चलते मतदान रुक गया। जगदलपुर के तीन वार्डों में ईवीएम खराब होने से मतदाताओं में नाराजगी है। वहीं रायपुर के विद्या चरण शुक्ल वार्ड और राजेंद्र नगर के द्रोणाचार्य स्कूल मतदान केंद्र में पिछले आधे घंटे से ईवीएम खऱाब है। इसके अलावा हीरापुर क्षेत्र के मतदान केंद्र में भी ईवीएम मशीन खऱाब होने की सूचना मिल रही है। धमतरी नगर निगम के रामपुर वार्ड, ब्राह्मण पारा वार्ड, आमापारा वार्ड में भी ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना है।
धमतरी में मतदाता की हार्ट अटैक से मौत
धमतरी के बाजारापारा बूथ पर वोट देने के लिए पहुंचे मतदाता कुंजबिहारी देव को अचानक हार्ट अटैक आ गया। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।