एयर शो देखने उमड़ी भीड़, नवा रायपुर के आसपास लगा कई किमी. लंबा जाम

एयर शो देखने उमड़ी भीड़, नवा रायपुर के आसपास लगा कई किमी. लंबा जाम
रायपुर (चैनल इंडिया)। राजधानी में रोमांच और उत्साह का नजारा देखने को मिला। नया रायपुर के सेंध लेक में आयोजित एयरोबैटिक शो को देखने के लिए सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी। 
आसमान में करतब दिखाते विमानों को देखने लोगों में जबरदस्त उत्सुकता थी और आयोजन स्थल के आसपास मेले जैसा माहौल बन गया। लोगों की बढ़ती भीड़ के चलते एक्सप्रेसवे से नवा रायपुर तक वाहनों की लंबी कतारें रही। कई किलोमीटर तक जाम की स्थिति बनी रही। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी पहुंचे। उनके साथ उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग इक_ा हुए। एयर शो का रोमांच देखने रायपुर के अलावा अन्य जिलों से भी लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। परिवार, बच्चे और युवाओं में इस एयरोबैटिक शो को लेकर ख़ासा उत्साह रहा। 
रिहर्सल ने भी मन मोहा :
चार नवंबर को मंगलवार सुबह ठीक 10 बजे भारतीय वायुसेना के पांच जेट्स जब खुले आसमान में तेज रफ्तार से सेंध जलाशय के ऊपर से गुजरे तो हजारों लोग रोमांच से भर उठे। सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम के एयर शो रिहर्सल में ही लोगों का मन मोह लिया। रिहर्सल देखने के लिए ही हजारों लोग नवा रायपुर सुबह से ही पहुंच गए। वायुसेना के जांबाज जवानों ने एक से बढक़र एक राज्योत्सव का समापन होगा और उसमें एयर शो में जेट्स रोमांचक कारनामे दिखाएंगे। उससे पहले नवा रायपुर नो फ्लाइंग जोन रहेगा और फ्लाइटें प्रभावित होंगी।