एपीएल को बीपीएल में बदल दिया, मंत्री बघेल ने किया जांच का ऐलान

धान खरीदी में अनियमितता को लेकर सरकार घिरी
रायपुर (चैनल इंडिया)। खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री मंत्री दयालदास बघेल ने आज विधानसभा में ऐलान किया कि राशन कार्डों में परिवर्तन किए जाने का कोई साक्ष्य होगा तो उसकी जांच कराई जाएगी। बेलतरा विधानसभा में एपीएल से बीपीएल में बदले कार्डों की जांच होगी। भाजपा विधायक के प्रश्न पर मंत्री दयालदास बघेल ने की सदन में जांच कराने की घोषणा की है।
विधानसभा बजट सत्र के प्रश्नकाल में बेलतरा विधानसभा से भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने राशनकार्ड में परिवर्तन का मुद्दा उठाते हुए कार्डों के संबंध में जानकारी मांगी।प्रश्नकाल के दौरान मंत्री दयालदास बघेल ने कहा - वर्ष 2022 से 2025 तक एपीएल कार्ड को बीपीएल में नहीं बदला गया। वहीं भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा -57 बीपीएल कार्ड ऐसे हैं जो सक्षम लोगों के हैं, कभी आवेदन भी नहीं दिया है। अफसरों ने भ्रष्टाचार के लिए एपीएल कार्ड को बीपीएल में बदल दिया। विधायक सुशांत शुक्ला ने फर्जी कार्ड बनाने वाले अफसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
प्रश्नकाल में ही कांग्रेस विधायकों ने सदन में धान खरीदी में अनियमितता का मुद्दा उठाया। इस दौरान सभी ने सरकार को घेरते हुए गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा की, कब तक हम झूठे कहलाएंगे, सदन की समिति मामले की जांच कर ले।
प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक इंद्र साव ने धान खरीदी में अनियमितता का मुद्दा उठाया। अमानक बारदानों को लेकर विधायक ने कार्रवाई की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने कहा कि मैंने स्वयं जाकर जांच की है। सदन को गुमराह किया जा रहा है, विधायकों की समिति से जांच करा ली जाए। कब तक नेता प्रतिपक्ष और विधायक सदन में झूठे कहलाएंगे। सदन की समिति मामले की जांच कर ले। मंत्री दयालदास बघेल ने सदन में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने की बात कही है।
महतारी वंदन पर हंगामा विपक्ष का बर्हिगमन
विधानसभा के बजट सत्र में महतारी वंदन योजना पर सदन में जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान विपक्षी विधायकों ने बुजुर्ग महिलाओं की राशि काटे जाने के मामले पर सरकार को घेरा। वहीं विपक्ष के सदस्यों ने मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर बहिर्गमन किया। वहीं डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि जो खुद राशि नहीं दे सके वे सवाल उठा रहे हैं। विधायक उमेश पटेल ने महतारी वंदन योजना का मामला सदन में उठाया। उन्होंने प्रथम पंजीयन से लेकर अब तक हितग्राहियों की संख्या की जानकारी मांगी। जिसके संबंध में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने जानकारी देते हुए कहा की, योजना के प्रथम पंजीयन के दौरान 70 लाख 27 हजार 154 हितग्राही थे। वर्तमान स्थिति में 69 लाख 63 हजार 621 हितग्राही लाभ ले रहे हैं। 63 हजार 533 हितग्राहियों की संख्या में कमी आई है।