शारदीय नवरात्र के पहले दिन से ही बरौद उपक्षेत्र में मां दुर्गा जगत जननी की हो रही विधिवत पूजा-अर्चना
घरघोड़ा से गौरीशंकर गुप्ता की रिपोर्ट
घरघोड़ा। बरौद उपक्षेत्र में विराजीत जगत जननी मां दुर्गा भवानी के पंडाल के सामने भक्ति भाव से शताधिक महिलाएं गरबा नृत्य कर रही हैं। आकर्षक परिधानों से सज-धज कर नवरात्र के प्रथम दिन से ही डीजे की धुन पर नृत्य करती बालिकाएं और महिलाएं भावविभोर हो मां भवानी को रिझाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। शारदीय नवरात्रि के चलते बरौद उपक्षेत्र आवासीय परिसर का पूरा माहौल भक्तिभाव मय हो गया है। दिन में और संध्या पूजन निकटस्थ ग्राम अमलीडीह के पंडित दयानन्द पंडा द्वारा यहां वर्षों से विधिवत पूजा-अर्चना किया जा रहा है। इस सत्र से बरघाट के कॉलोनी में एसईसीएल के स्थानीय अधिकारियों व कोयला कामगारों ने सामूहिक निर्णय लेकर नौ दिनों की पूजा अर्चना किये जाने का निर्णय लिया गया। कॉलोनी परिसर के मुख्य द्वार से लेकर दुर्गा पंडाल तक विद्युत की झालरों से और माता के दरबार को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया है, जहां सुबह संध्या आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति देखी जा रही है। संध्या आरती वंदन के बाद प्रतिदिन प्रसाद का वितरण और भंडारे का आयोजन मां दुर्गा पूजा समिति द्वारा किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर प्रति रात्रि नौनिहालों के लिए विभिन्न तरह के खेलों की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही है। साथ ही महिलाओं लड़कियों और बच्चों की नृत्य तथा महिला मंडल द्वारा माता के प्रतिमा के नीचे पंडाल में गीत संगीत के मध्य भजन कीर्तन की भी निरंतरता बनी हुई है।
मां दुर्गा की प्रतिमा का सौन्दर्य देखने लायक
माता रानी की विराजित प्रतिमा पंडाल में आकर्षण का केन्द्र बिन्दु बनी हुई है कालोनी, बरघाट,फगुरम,बरौद,पतरापाली और समीपस्थ ग्रामों से भक्तगण बड़ी संख्या में माता के चरणों के समक्ष नतमस्तक हो रहे है सभी वर्गो के श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा जगत जननी के प्रतिमा के सौन्दर्य को देख भाव विभोर हो रहे हैं।