टायमल मिल्स बने पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जिन्होंने OnlyFans पर खोला अकाउंट

टायमल मिल्स बने पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जिन्होंने OnlyFans पर खोला अकाउंट

नई दिल्ली। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ और 2022 टी20 वर्ल्ड कप विजेता टायमल मिल्स ने हाल ही में OnlyFans पर अपना अकाउंट लॉन्च किया है। टायमल मिल्स इस प्लेटफ़ॉर्म से जुड़ने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने साफ किया है कि उनका कंटेंट एडल्ट या अश्लील नहीं होगा, बल्कि वे यहां अपने फैंस के साथ क्रिकेट से जुड़ी खास झलकियां, फिटनेस रूटीन, लाइफस्टाइल, और ट्रेनिंग से जुड़ी जानकारी साझा करेंगे। उनका मकसद फैंस के साथ एक अलग और गहरा जुड़ाव बनाना है, जिसे वे पारंपरिक सोशल मीडिया पर नहीं बना पाए। टायमल ने बताया कि उनका ज्यादातर कंटेंट फ्री होगा और कुछ प्रीमियम वीडियो भी उपलब्ध हो सकते हैं। वह चाहते हैं कि उनके फैन्स उन्हें एक नए नजरिए से जान सकें और क्रिकेट से जुड़ी ऐसी बातें जानें जो मैदान के बाहर होती हैं। OnlyFans अब सिर्फ एडल्ट कंटेंट तक सीमित नहीं रहा, बल्कि दुनियाभर के खिलाड़ी और कलाकार अब इस प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल ज़िंदगी से जुड़े अनदेखे पहलुओं को शेयर करने के लिए कर रहे हैं।