‘मस्ती 4’ पर सेंसर बोर्ड की कैंची, कई सीन हटाने के बाद मिला पास
नई दिल्ली। कॉमेडी फिल्म फ्रेंचाइज़ी की अगली कड़ी ‘मस्ती 4’ सेंसर बोर्ड की सख्त जांच के बाद चर्चा में है। जानकारी के मुताबिक, CBFC ने फिल्म में मौजूद डबल मीनिंग डायलॉग, बोल्ड विजुअल्स और कुछ अश्लील हास्य दृश्यों पर आपत्ति जताते हुए कई कट लगाने के निर्देश दिए हैं।
निर्माताओं को फिल्म के कई हिस्सों में बदलाव करने पड़े, जिनके बाद ही सेंसर बोर्ड ने इसे प्रमाणित किया। रिपोर्टों के अनुसार, बोर्ड ने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि फिल्म थिएटर रिलीज़ के लिए तय मानकों के अनुरूप हो और फैमिली ऑडियंस के लिए अत्यधिक आपत्तिजनक न लगे।
कट्स और संशोधनों के बाद अब ‘मस्ती 4’ को रिलीज़ के लिए हरी झंडी मिल गई है। फिल्म कब सिनेमाघरों में पहुँचेगी, इसका आधिकारिक ऐलान जल्द होने की उम्मीद है।

admin 









