क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने दी गिरफ्तारी,मौदहापारा थाने के बाहर रही समर्थकों की भीड़
रायपुर। क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने मौदहापारा थाने पहुंचकर अपनी गिरफ्तारी दी। गिरफ्तारी के विरोध में थाने के बाहर बड़ी संख्या में समर्थकों की भीड़ रही। समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। मौदहापारा थाने के बाहर 1 एएसपी, 2 सीएसपी और 5 थानों के टीआई सहित भारी पुलिस बल तैनात था। हालांकि थाने से ही डॉ. शेखावत को जमानत दे दी गई।
डॉ. शेखावत ने एक दिन पहले ही फेसबुक पोस्ट के ज़रिए घोषणा की थी कि वे पीड़ित परिवार की अगुआई में ‘आमंत्रण यात्रा’ की शुरुआत करेंगे। बुधवार शाम मौदहापारा थाने में पहुंचकर गिरफ्तारी देंगे।
डॉ. राज शेखावत पर आरोप है कि उन्होंने सूदखोरी के आरोपों में गिरफ्तार वीरेंद्र तोमर के जुलूस के मामले में पुलिसकर्मियों को उनके घरों तक पहुंचकर सबक सिखाने की धमकी दी थी। इसी बयानबाज़ी के बाद मौदहापारा थाने में उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई।
यह शिकायत पुरानी बस्ती के तत्कालीन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर योगेश कश्यप ने की थी। उन्होंने आपराधिक धमकी देने, लोकसेवक को धमकाने और उनकी मर्यादा को ठेस पहुंचाने जैसे आरोप लगाए। इसके आधार पर मौदहापारा पुलिस ने 15 नवंबर को बीएनएस की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया था।
राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा पहले ही साफ कर चुके हैं कि “अपराधी कोई भी हो, उसे छोड़ा नहीं जाएगा।
डॉ. राज शेखावत ने सोशल मीडिया पर करीब एक घंटे तक लाइव आकर रायपुर पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया था
उन्होंने कहा था कि वीरेंद्र तोमर कोई आतंकवादी नहीं था, फिर भी उसके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया गया
सरकार और पुलिस को चेतावनी देते हुए उन्होंने दावा किया कि क्षत्रिय समाज के लाखों लोग जल्द ही रायपुर कूच करेंगे
उन्होंने कहा कि जिन पुलिसकर्मियों ने तोमर के घर के अंदर घुसकर कार्रवाई की, “हम उनके घरों में भी घुसेंगे.” उन्होंने इस कार्रवाई का “मुंहतोड़ जवाब” देने की बात भी कही।

admin 









