रायपुर में 3 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त

रायपुर में 3 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त

रायपुर। थाना गंज क्षेत्रांतर्गत तेलघानी नाका चौक ओवरब्रिज के नीचे गांजा के साथ तस्करों को रंगे हाथ पकड़ा गया। 2 आरोपी महाराष्ट्र एवं 1 आरोपी बिहार का निवासी है। आरोपियों के कब्जे से कुल 9 किलो 620 ग्राम गांजा जब्त किया गया है।
जप्त गांजा की कुल कीमत लगभग 94,000 रुपए है।आरोपियों के खिलाफ थाना गंज में धारा 20बी नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।


गिरफ्तार आरोपी शेर खान  उम्र 34 साल निवासी ग्राम तरहला तहसील व थाना  मंगरूलपीर जिला वासिम महाराष्ट्र, शाहरूख शेख उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम तरहला तहसील व थाना मंगरूलपीर जिला वासिम महाराष्ट्र और अमन अली उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम मीरगंज थाना मोर जिला गोपालगंज बिहार है।
 27 सितम्बर को एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत तेलघानी नाका चौक ओवरब्रिज के नीचे कुछ व्यक्ति अपने पास बैग में गांजा रखें है। कहीं जाने के फिराक में है।  वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने 3 लोगों को पकड़ा। बैग की तलाशी लेने पर बैग में अलग - अलग पैकेटों में गांजा रखा पाया गया।