यौन शोषण का आरोपी स्वामी चैतन्यनंद गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने की कार्रवाई

नई दिल्ली। दिल्ली के वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट (SRISIIM) से जुड़े स्वघोषित संत स्वामी चैतन्यनंद सरस्वती, जिनका असली नाम पार्थसारथी है, को दिल्ली पुलिस ने यौन शोषण के आरोपों में गिरफ्तार कर लिया है। पटियाला हाउस कोर्ट ने शुक्रवार को उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की।
17 से अधिक महिला छात्राओं ने स्वामी पर यौन उत्पीड़न, शारीरिक शोषण और धमकी देने के आरोप लगाए हैं। पीड़िताओं का कहना है कि आरोपी ने आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को निशाना बनाया, व्हाट्सएप पर अश्लील संदेश भेजे और हॉस्टल में सीसीटीवी लगाकर निगरानी की। जांच में सामने आया कि यह सिलसिला कम से कम 16 वर्षों से चल रहा था, और आरोपी पर पहले भी 2009 व 2016 में छेड़छाड़ के मामले दर्ज हो चुके हैं। पुलिस ने उनकी लग्जरी वॉल्वो कार भी जब्त की, जिसमें नकली डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट लगी थी।
श्रींगेरी शंकराचार्य पीठ ने भी आरोपी पर करोड़ों के वित्तीय घोटाले का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। हेड कोच ने कहा, "यह पीड़िताओं के लिए न्याय की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।" पुलिस आगे की पूछताछ जारी रखेगी।