राज्योत्सव पर सांस्कृतिक थीमों पर सजेंगे चौक-चौराहे

राज्योत्सव पर सांस्कृतिक थीमों पर सजेंगे चौक-चौराहे

राजधानी में पीएम मोदी का होगा भव्य स्वागत - तैयारियों का सीएम साय ने लिया जायजा

रायपुर (चैनल इंडिया)। स्थापना दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की भव्य तैयारियां शुरू हो गई हैं। नया रायपुर में अलग-अलग 12 चौक-चौराहों पर सांस्कृतिक दलों की प्रस्तुति होगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को सभी कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने नवा रायपुर स्थित राज्योत्सव स्थल का भी दौरा किया और तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने मुख्य मंच, पार्किंग क्षेत्र, विभागीय डोम, प्रदर्शनी दीर्घा, वीआईपी दीर्घा और आमजन के लिए बनाए गए मार्गों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि राज्योत्सव छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों, संस्कृति और आत्मविश्वास का उत्सव है, इसलिए यह आयोजन उत्कृष्टता की नई मिसाल बने। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरे किए जाएं और सुरक्षा, स्वच्छता और आमजन की सुविधा से जुड़े सभी बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया जाए।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की जानकारी देते हुए बताया कि एक नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं। रजत जयंती वर्ष के इस विशेष अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी आएंगे। वह कुल पांच प्रमुख कार्यक्रमों में शामिल होंगे।  उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सबसे पहले सत्य साई अस्पताल पहुंचेंगे, जहां वे लगभग 2500 बच्चों से मुलाकात करेंगे। वहीं पीएम नए विधानसभा भवन और ट्राइबल म्यूजियम का लोकार्पण करेंगे। ट्राइबल म्यूजियम में जनजातीय समाज के 14 ऐतिहासिक विद्रोहों का चित्रण किया गया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्था के नए भवन का भी लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर की रात रायपुर पहुंचेंगे। नए विधानसभा भवन के लोकार्पण में सभी पक्ष-विपक्ष के विधायक मौजूदग रहेंगे। पीएम के रूट पर  सांस्कृतिक दलों की प्रस्तुति राज्योत्सव की तैयारियों को लेकर संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के प्रमुख विवेक आचार्य ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर की रात आएंगे। उनके स्वागत के लिए राजधानी के चौक-चौराहों पर 12 थीम तैयार की गई हैं। हर चौराहे पर एक सांस्कृतिक दल मौजूद रहेगा, जो सरगुजा से लेकर बस्तर तक की पारंपरिक झलक पेश करेगा। पीएम के आगमन और रुकने की व्यवस्था तक इन दलों का प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश के उभरते कलाकारों की भी 15 से 20 सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी।

राज्योत्सव में बॉलीवुड सिंगर्स की प्रस्तुति 1 नवंबर को राज्य अलंकरण समारोह और भजन सिंगर हंसराज रघुवंशी की प्रस्तुति 2 नवंबर को सिंगर भूमि त्रिवेदी की प्रस्तुति 3 नवंबर को सिंगर आदित्य नारायण की प्रस्तुति 4 नवंबर को सिंगर अंकित तिवारी की प्रस्तुति 5 नवंबर को सिंगर कैलाश खेर देंगे प्रस्तुति  एक को बंद रहेंगी  शैक्षणिक संस्थाएं छत्तीसगढ़ शासन ने एक नवम्बर राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों के लिए अवकाश घोषित किया हैं। इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने बाकायदा आदेश जारी कर दिया है।